मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद से बसपा का उत्तराधिकार वापस, नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से भी हटाया, जानिए क्यों ?

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुछ महीने पहले भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। मंगलवार को मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर से हटा दिया। मायावती ने उनको हटाने के पीछे अपरिपक्वता बताया है।

मायावती

4 1 22
Read Time5 Minute, 17 Second

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुछ महीने पहले भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। मंगलवार को मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर से हटा दिया। मायावती ने उनको हटाने के पीछे अपरिपक्वता बताया है।

मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किए। उन्होंने कहा कि विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है, जिसके लिए मान्यनीय श्री कांशीराम जी और मैंने खुद भी अपनी पूरी जिन्दगी समर्पित की है। इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।


आकाश आनंद के पिता पर मायातवी को भरोसा

इसी क्रम में पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी और मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है, जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी और मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी और मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग और कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL 2024 RR vs KKR Match LIVE Score: नंबर-2 की जंग में कोलकाता के सामने राजस्थान रॉयल्स... थोड़ी देर में होगा टॉस

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now